अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ भारत की तरह असैन्य परमाणु करार करने की संभावनओं से फिलहाल इनकार करते हुए कहा है कि भारत का मामला उसकी लंबे अर्से की गतिविधियों के मद्देनजर विलक्ष्ण है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता सीन मैक्कामेक ने पाकिस्तान की ओर से इसी तरह का परमाणु करार करने की मांग पर कहा कि फिलहाल मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि पाकिस्तान के साथ भी ऐसा कोई करार होने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग समान व्यवहार किए जाने की आशा कर सकते हैं लेकिन भारत की बात अलग है. भारत की लंबे अर्से की गतिविधियों को देखते हुए अमेरिका उसे विलक्ष्ण मानता है. यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान ने यह मसला उठाया है, उन्होंने कहा कि वे सिर्फ हाल में विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस के साथ पाकिस्तानी पक्ष की बातचीत के बारे में टिप्पणी कर सकते हैं.
मैक्कामेक ने बताया कि उस बैठक में करार का मसला नहीं उठा. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की मांग पर उन्होंने कहा कि इस विषय में अमेरिका के रुख में कोई बदलाव नहीं है.