भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि जब किसी दूसरे राज्य के लोग बिहार आते हैं तो कोई भी व्यक्ति उन्हें हिंदी सीखने को नहीं कहता है.
गौरततलब है कि मनसे ने हाल ही में बिहार और उत्तर प्रदेश के हिंदी भाषी राज्यों के टैक्सी चालकों से मराठी में दक्ष होने या वापस अपने घर चले जाने को कहा था.
बिहार फाउंडेशन की ओर से यहां आयोजित किये गये एक कार्यक्रम में कहा, ‘जब किसी दूसरे राज्य के लोग बिहार आते हैं, तो कोई भी उन्हें हिंदी सीखने को नहीं कहता है.’ हालांकि, सिन्हा ने किसी का नाम नहीं लिया.
उन्होंने कहा, ‘बिहारी पूरी दुनिया में फैले हुए हैं, लेकिन उनका संकीर्ण दृष्टिकोण नहीं है.’