अयोध्या विवाद पर गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ द्वारा फैसला सुनाये जाने के आलोक में केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि ऐसा कोई निष्कर्ष निकालना पूरी तरह गलत होगा कि कोई हारा और कोई जीता.
चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि इस न्यायिक फैसले में किसी की ‘जीत या हार’ की बात करना पूरी तरह गलत होगा.
उन्होंने कहा कि न तो कोई जीतेगा और न ही कोई हारेगा. एक अत्यंत प्रशिक्षित वकील के लिए भी यह कहना काफी मुश्किल होगा कि कौन जीता है और कौन हारा है.
चिदंबरम ने कहा कि कोई भी पक्ष, जो उच्च न्यायालय के फैसले से असंतुष्ट होगा, उसे उसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील करने की आजादी और अधिकार होगा.