अपनी जनचेतना यात्रा के आठवें दिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संघ मुख्यालय शहर नागपुर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोई भी पार्टी पूरी तरीके से भ्रष्टाचार से नहीं लड़ सकती.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
मध्यप्रदेश में अपने 2 प्रेस कांफ्रेंस कैंसिल करने वाले आडवाणी ने आज कहा कि वर्तमान माहौल में कोई भी पार्टी जनता का भरोसा नहीं जीत सकती.
हाईकोर्ट जाएंगे येदियुरप्पा | फोटो: इंडियन जेल पार्टी
आडवाणी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उप चुनावों के नतीजे ये बताने के लिए काफी है कि अब सरकार अपना कामकाज ठीक से नहीं कर रही है.
रेड्डी बंधु: सिंहासन से सीखचों तक | घोटाले ही घोटाले
उल्लेखनीय है कि आडवाणी ने अपने दोनों प्रेस कांफ्रेंस येदियुरप्पा के जेल जाने के बाद कैंसिल की. हालांकि संवाददाताओं को यही बताया गया कि आडवाणी की तबीयत खराब है जिस कारण वह प्रेस कांफ्रेंस नहीं कर पाएंगे.
आडवाणी को मनमोहन पर आता है तरस | न्यूज फ्लैश
मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने येदियुरप्पा की जमानत को बृहस्पतिवार तक के लिए टाल दिया. फिलहाल येदियुरप्पा को सीने में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.