पठानकोट एयरबेस पर 2 जनवरी को हुए आतंकी हमले की जांच के लिए हिंदुस्तान आई पाकिस्तानी जांच टीम मंगलवार को मुठभेड़ स्थल पहुंचेगी. लेकिन उन्हें एयरबेस के मुआयने की इजाजत नहीं मिली है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने जांच के लिए आई संयुक्त जांच टीम को एयरबेस में जाने की इजाजत नहीं दी है. जबकि इस बीच भारत ने पाकिस्तान से जैश सरगना मसूद अजहर की आवाज के नमूने मांगे हैं.
पर्रिकर ने सोमवार को इस ओर सफाई देते हुए कहा कि पाकिस्तान से आई जांच टीम को सिर्फ हमला के दौरान हुए मुठभेड़ वाली जगह पर जाने की इजाजत दी गई है. वह पठानकोट एयरबेस के संवेदनशील जगहों पर नहीं जा सकेगी.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी जेआईटी मंगलवार सुबह आठ बजे पठानकोट जाएगी. पाक टीम ने पठानकोट हमले में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की भागीदारी का अब तक खंडन नहीं किया है.No permission has been granted to the Pakistan's JIT to visit #Pathankot airbase- Defence Minister Manohar Parrikar
— ANI (@ANI_news) March 28, 2016
जांच की जगहों की करवाई घेराबंदी
पर्रिकर ने कहा कि हमने खास तौर पर उन्हें एयरबेस के अंदर कहीं भी जाने की इजाजत नहीं दी. एनआईए इस मामले की पहले से जांच कर रही है. पाकिस्तानी टीम को उन्हीं जगहों पर जाने की इजाजत दी गई, जहां मुठभेड़ हुई. वे लोग जहां मुआयना करने जाएंगे उन हिस्सों की भी चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है.
We have specially denied them (Pakistan's JIT) permission to go anywhere in the air base- Defence Minister Manohar Parrikar #Pathankot
— ANI (@ANI_news) March 28, 2016
आईएसआई के सदस्य पर कांग्रेस को एतराज
कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान जांच टीम में आईएसआई के सदस्य को रखे जाने पर एतराज जताया था. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि पाकिस्तानी जेआईटी ने भारत में जांच के लिए यहां कोर्ट को आधिकारिक पत्र (Letter Rogatory) मुहैया नहीं कराया है. इसके बगैर जांच की कोई गारंटी नहीं है.
Why is a member of the infamous ISI of Pakistan a part of the JIT?-Randeep Surjewala,Congress #Pathankot pic.twitter.com/igzje9S7ft
— ANI (@ANI_news) March 28, 2016
Unfettered access being provided to them(Pakistan JIT) and also red carpet welcome accorded by Indian Govt: Congress #Pathankot
— ANI (@ANI_news) March 28, 2016
बीएसएफ और एनएसजी से नहीं मिलेगी पीएम
पाकिस्तानी टीम को सभी गवाहों तक पहुंच मुहैया कराने के लिए भारत योजना बना रहा है. इसके बावजूद उन्हें एनएसजी या बीएसएफ के सुरक्षाकर्मियों तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा. पंजाब पुलिस के एसपी सलविंदर सिंह , उनके दोस्त राजेश वर्मा, रसोइया मदन गोपाल और 17 अन्य घायल लोग गवाहों की लिस्ट में हैं.
5 लोगों की टीम रविवार को पहुंची भारत
बता दें कि रविवार को पाकिस्तान से 5 सदस्यों वाली संयुक्त जांच टीम भारत पहुंची थी. टीम में पंजाब काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट(CTD) प्रमुख और एडिशनल जनरल ऑफ पुलिस मुहम्मद ताहिर राय, लाहौर के डिप्टी डायरेक्टर जनरल इंटेलिजेंस ब्यूरो मोहम्मद अजीम अर्शाद, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस(ISI) के लेफ्टिनेंट कर्नल तनवीर अहमद, मिलिट्री इंटेलिजेंस लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा और गुजरावाला CTD इनवेस्टिगेशन ऑफिसर शाहिद तनवीर शामिल हैं.
Delhi: Briefing underway of Pakistan JIT members by NIA officers (Pic: NIA) #Pathankot pic.twitter.com/8KXTPO9GwM
— ANI (@ANI_news) March 28, 2016