scorecardresearch
 

थरूर ने मानी सुनंदा से मतभेद की बात, पर फिलहाल पूछताछ नहीं

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने माना है कि उनके अपनी दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर से मतभेद थे, लेकिन वे सुलझ गए थे. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली पुलिस को यह बताया. हालांकि दिल्ली पुलिस फिलहाल उनसे सुनंदा की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पूछताछ नहीं करेगी.

Advertisement
X

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने माना है कि उनके अपनी दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर से मतभेद थे, लेकिन वे सुलझ गए थे. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली पुलिस को यह बताया. हालांकि दिल्ली पुलिस फिलहाल उनसे सुनंदा की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पूछताछ नहीं करेगी. पुलिस पहले इस मामले से अन्य सभी लोगों से पूछताछ करने के साथ ही उपलब्ध सबूतों पर गौर कर लेना चाहती है.

Advertisement

वहीं, सुनंदा पुष्कर का विसरा सैंपल जांच के लिए लंदन भेजे जाने की इजाजत एसआईटी को मिल गई है. जांचकर्ताओं ने यह भी कहा कि उनके सामने अभी तक इस मामले में आईपीएल क्रिकेट लीग का एंगल नहीं आया है जबकि मीडिया में आई कुछ रिपोर्टों में ऐसे संबंध की बात कही गई थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने थरूर को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है क्योंकि हमें फिलहाल उनकी जरूरत नहीं है. हम इस मामले में अन्य सभी लोगों से पूछताछ कर लेना चाहते हैं जिसमें उनके सहयोगी और होटल कर्मी शामिल हैं. सभी उपलब्ध सबूत इकट्ठा किए जाएंगे और उसके बाद ही हम उनसे पूछताछ कर सकते हैं.

सुनंदा पुष्कर के पार्थिव शरीर की Exclusive तस्वीरें..

सुनंदा बीते साल 17 जनवरी को रात में साउथ दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत मिली थीं. उससे एक दिन पहले उनकी पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से थरूर के कथित संबंध को लेकर ट्विटर पर तकरार हुई थी. इस मामले में गठित विशेष जांच दल शुरू में थरूर से सीधे सीधे पूछताछ करना चाहता था तथा उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहने को एक नोटिस तैयार किया गया था लेकिन उसे आखिरी मौके पर भेजा नहीं गया. ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने उनसे पूछताछ करने से पहले इस मामले में अन्य सभी लोगों से पूछताछ कर लेने का फैसला किया.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, इस रुख से हमें उनसे (थरूर) वह सवाल करने में मदद मिलेगी जो इस मामले से संबंधित इन लोगों से पूछताछ के दौरान उभरेंगे. अधिकारी ने कहा कि इस मामले मैं अभी तक आईपीएल का कोई 'एंगल' सामने नहीं आया है जैसी कि मीडिया में अटकलें लगाई गई थीं.

इस बीच थरूर ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर गुरुवयूर में जो कुछ भी सार्वजनिक रूप से कहा था उसके अलावा उन्हें कुछ भी नहीं कहना है. इससे एक दिन पहले उन्होंने सुनंदा की मौत की जांच करने के पुलिस के तरीके को लेकर चिंता जतायी थी. थरूर ने कहा, 'आपके के लिए अन्य मामलों पर समय नष्ट करना बेकार है. मैंने कल गुरूवयूर में जो कुछ कहा वह बहुत स्पष्ट था. मुझे उसके अलावा और कुछ भी नहीं कहना और आप मुझसे और कुछ नहीं कहलवा सकते.'

थरूर ने कहा है कि वह निष्पक्ष जांच में पूरा सहयोग देंगे. उन्होंने इस मामले की बिना किसी राजनीतिक दबाव या पूर्व निर्धारित नतीजे के पेशेवर पुलिस जांच की मांग की है. दिल्ली पुलिस ने गत मंगलवार को सुनंदा की मौत मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. यह मामला एम्स की उस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया कि उनकी मौत अप्राकृतिक थी और यह जहर से हुई थी.

Advertisement

एसआईटी ने गत गुरुवार को थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह से पूछताछ की थी. यह पूछताछ विशिष्ट जानकारी को लेकर की गई जिसमें सुनंदा की मौत के 48 घंटे से पहले किन लोगों ने उनसे मुलाकात की. उनके शरीर पर इंजेक्शन के निशान सहित 15 चोट के निशान थे. एसआईटी ने कल लीला पैलेस होटल का दौरा भी किया था और वहां करीब दो घंटे बिताए थे जिस दौरान जांचकर्ताओं ने होटल कर्मियों से पूछताछ की थी और होटल के कमरे की एक बार फिर जांच की. कर्मियों से इस बारे में विशेष रूप से पूछा गया कि क्या किसी को कमरे से कोई सिरिंज या इंजेक्शन मिला या उसने वहां देखा था.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement