सीमा पार आतंकी पनाहगाहों पर हमले करने की अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई की मांग को खारिज करते हुए अमेरिका ने कहा है कि उसकी अपने लड़ाकू बलों को पाकिस्तान भेजने की कोई योजना नहीं है. काबुल में करजई ने एक संवाददाता सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय समुदाय खासकर अमेरिका से पाकिस्तान स्थित आतंकी पनाहगाहों पर हमले करने का आग्रह किया था.
उन्होंने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यहां आतंकवाद की बुराई से लड़ने के लिए है लेकिन खतरा कहीं और मौजूद है और वे कार्रवाई नहीं कर रहे. ओबामा प्रशासन ने हालांकि गुरुवार को कबाइली क्षेत्रों में आतंकवादियों के खिलाफ पाक सेना की आक्रामक कार्रवाई पर संतोष जताया था.
अफगान राष्ट्रपति के आग्रह के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउले ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि अपने लड़ाकू बलों को पाकिस्तान भेजने की हमारी कोई योजना नहीं है.
उन्होंने कहा कि हम आतंकी पनाहगाहों को खत्म करने के लिए पाकिस्तान के साथ काम कर रहे हैं, जो पाकिस्तान अफगानिस्तान और अमेरिका के लिए खतरा हैं. क्राउले ने कहा कि पाकिस्तान को हमारा संदेश है कि लगातार आक्रामक बने रहो.