कयासों के दौर को खत्म करते हुए विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने इस बात से इनकार किया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद करैशी के साथ कोई बैठक हो सकती है लेकिन कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत तब जारी रहेगी जब कुरैशी भारत यात्रा पर जायेंगे.
संवाददाताओं के यह पूछने पर कि क्या वह यहां अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ मुलाकात करेंगे, कृष्णा ने कहा, ‘असल में यह निर्धारित नहीं है.’ बहरहाल, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रहेगी.
उन्होंने एशिया सोसायटी में भारतीय मीडिया से कहा, ‘आप भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत को कैसे अमान्य करार दे सकते हैं.’ यहां कृष्णा ने भारत विषय पर ही भाषण किया.
उन्होंने कहा, ‘मैंने मेरे भाषण में कहा है कि मैंने विदेश मंत्री कुरैशी को भारत आने का न्यौता दिया है और उन्होंने काफी प्रसन्नातपूर्वक मेरे न्यौते को स्वीकार किया है.’ कृष्णा ने कहा, ‘मैं उनकी भारत यात्रा के प्रति आशान्वित हूं ताकि हम इस्लामाबाद में जहां रूके थे वहां से आगे प्रयास शुरू कर सकें.’ उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब कुरैशी ने कहा है कि बातचीत आगे बढ़ाने के लिये कुछ सुझाव भारत को भेजे गये हैं और उन्हें अब प्रतिक्रिया का इंतजार है.