पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल ने गुरुवार रात घोषणा की कि उनका राजनीतिक करियर शुरू करने की कोई इरादा नहीं है.
लंदन से जारी एक बयान में बिलावल ने कहा कि वे यह घोषणा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी राजनीतिक पारी शुरू करने के बारे में ‘गलत’ खबरें आ रही हैं.
इक्कीस वर्षीय बिलावल ने कहा, ‘‘यह सच नहीं है. जहां तक मेरी भावी योजनाओं का सवाल है, मैं राजनीति और अकादमिक दोनों क्षेत्रों में अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता हूं. मैं फिलहाल विधि के अध्ययन की संभावनाएं तलाश रहा हूं.’’