scorecardresearch
 

पुरोहित से कोई रिश्‍ता नहीं: श्री श्री रविशंकर

मालेगांव धमाके के आरोपी कर्नल पुरोहित से अपने रिश्तों की बात को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर नकारा है.

Advertisement
X

मालेगांव धमाके के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित से अपने रिश्तों को लेकर उठ रही बातों पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लीविंग के कोर्स में वो हर दिन कई लोगों से मिलते हैं.

जब उन्होंने बैंगलोर में कैंप किया था तो सेना के कई अधिकारी उनसे मिले थे. हो सकता है उनमें पुरोहित भी रहा हो. लेकिन, उन्हें इस बारे में याद नहीं. श्री श्री रविशंकर ने ये भी कहा कि मालेगांव ब्लास्ट के दो साल बाद हो रहे खुलासे के पीछे कोई राजनीतिक मकसद हो सकता है, क्योंकि अब लोकसभा चुनाव भी होने हैं.

उन्होंने बताया कि पचमढ़ी में कर्नल पुरोहित ने आर्ट ऑफ लीविंग का एक कैंप कराया था, लेकिन अगर उन्हें पता होता कि पुरोहित का मकसद क्या है तो आध्यात्मिक गुरु होने के नाते वो उसे जरूर समझाते. पुरोहित का ये कैंप पिछले महीने 16 से 18 अक्टूबर के बीच हुआ था. मुंबई एटीएस ने यहीं से पुरोहित को गिरफ्तार भी किया था.

श्री श्री रविशंकर ने मीडिया के सामने उस ट्रेनर को भी पेश किया, जिसने पुरोहित के कैंप में आए लोगों को ट्रेनिंग दी थी. ट्रेनर जिग्यीश ने बताया कि पचमढ़ी में 16 अक्टूबर से तीन दिन का कोर्स कराया गया था. इसका आयोजक कर्नल पुरोहित ही था.

ट्रेनर ने ये भी बताया कि पुरोहित की बातों से उसकी मंशा की भनक कभी नहीं लगी और सेसन के बाद ट्रेनर को गेस्ट हाउस भेज दिया जाता था.

Advertisement
Advertisement