उत्तर भारत में सोमवार को खूब बारिश हुई जिसके बाद उत्तर प्रदेश में सात और व्यक्तियों की मौत हो गई जहां बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. राज्य में ज्यादातर जिलों में बड़ी नदियां उफान पर हैं और पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.
उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद में नदी में डूबने से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई. सीतापुर जिले में बारिश के कारण दीवार गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई.
इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, गुमतिया (कन्नौज), अंकिनघाट और कानपुर में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
बाराबंकी, अयोध्या और बलिया में घागरा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है जबकि गोरखपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है.
इटावा और औरैया में यमुना नदी तथा सुल्तानपुर और जौनपुर में गोमती नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है.
राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हुई जिससे शहर में जगह जगह पानी भर गया और यातायात की समस्या हो गई.