उत्तर भारत के कई हिस्सों में जहां गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है, वहीं रविवार को उत्तराखंड के कुछ इलाके में जोरदार बारिश हुई. राजस्थान के श्रीगंगानगर और फलौदी में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. इस बीच मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले दो से तीन दिन के दौरान केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने का पूर्वानुमान लगाया है.
मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में लू का चलना जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में भी गर्मी का कहर जारी है और यहा का तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक है. इसके साथ ही आर्द्रता 85 और 40 फीसदी के बीच बनी रही.
मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर और रात को धूल भरी आंधी चलने का पूर्वानुमान लगाया है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में 47.7 और फलोदी में 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
कोटा, बाड़मेर और बीकानेर में अधिकतम तापमान क्रमश: 46.8, 46.5 और 46.2 दर्ज किया गया, जबकि जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर में दिन का तापमान क्रमश: 45.8, 45.5 और 45 दर्ज किया गया.
देहरादून में हुई बारिश
दूसरी ओर, देहरादून के साथ ही शिमला में रविवार को जमकर बारिश हुई. बारिश के साथ तेज आंधी भी हुई, जिससे कई जगह पर पेड़ टूट गए.
Change of weather in Dehradun (Uttarakhand), heavy rains in the city. pic.twitter.com/YUnRAjrWZu
— ANI (@ANI_news) June 5, 2016