scorecardresearch
 

राहुल की 'कार्यशाला' में थे केजरीवाल, युवराज टीम बनाएं-हम सब देंगे इस्तीफे: दिग्विजय

कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्व‍िजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जो अभी किया है, वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही करना चाहते थे. दिग्व‍िजय ने कहा कि केजरीवाल तो राहुल गांधी की 'कार्यशाला' में थे.

Advertisement
X
दिग्व‍िजय सिंह (फाइल फोटो)
दिग्व‍िजय सिंह (फाइल फोटो)

कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्व‍िजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जो अभी किया है, वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही करना चाहते थे. दिग्व‍िजय ने कहा कि केजरीवाल तो राहुल गांधी की 'कार्यशाला' में थे. व्यापम घोटाले में शामिल थे CM शिवराज

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने आजतक से खास बातचीत में दावा किया कि राहुल गांधी ने जब बड़े सुधारों के लिए कदम उठाना चाहा, तो पार्टी के कुछ दिग्गजों ने उन्हें वैसा करने नहीं दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि अप्रैल में राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बन जाएंगे.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के भीतर अपनी मर्जी की टीम बनाने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा, 'हम सभी इस्तीफा देने को तैयार हैं, राहुल अपनी टीम बनाएं.'

दिग्विजय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बीच किसी मतभेद की खबर को साफ-साफ खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच मतभेद जैसी कोई बात नहीं है, सिर्फ जेनरेशन गैप है.

Advertisement
Advertisement