रेल बजट पेश होने से करीब ढाई महीने पहले ही यात्री किराए में बढ़ोतरी के फैसले को रेल मंत्री पवन बंसल ने सोच विचार कर लिया गया निर्णय बताया. बंसल ने आजतक के साप्ताहिक कार्यक्रम 'सीधी बात' में कहा कि रेल किराया बढ़ा है तो सुविधाएं भी बढ़ेंगी और किराए में वृद्धि के बारे में हमने हर चीज पर सोच विचार करने के बाद निर्णय किया.
एक सवल के जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि सुरक्षा, संरक्षा, यात्री सुविधाओं और साफ सफाई जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए ऐसा करना बहुत जरूरी था. हमें इन सब कामों के लिए पैसे की जरूरत है.
गौरतलब है कि 21 जनववरी को आधी रात से ट्रेन की सभी श्रेणी के यात्री किराये में दो पैसे प्रति किलोमीटर से लेकर दस पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढोत्तरी हो रही है. इस बढोत्तरी से रेलवे को साल भर में तकरीबन 6600 करोड़ रूपये के राजस्व की प्राप्ति होगी. सभी श्रेणी के रेल किराये में तकरीबन दस साल बाद इस तरह की बढोत्तरी की गयी है.