scorecardresearch
 

PM मोदी बोले- खत्म नहीं होगा दलित आरक्षण, फैलाया जा रहा है झूठ

पीएम मोदी ने कहा, ‘दलितों के नाम पर झूठ फैलाए जा रहे हैं. जहां कहीं भी वे जाते हैं, जब कभी वे जाते हैं, बार बार, ऊंची आवाज में वे झूठ बोलते हैं. दलितों को गुमराह करने और मूर्ख बनाने के लिए झूठ बोलने का एक अभियान शुरू किया गया है.’

Advertisement
X
जनसभा को संबोध‍ित करते प्रधानमंत्री मोदी
जनसभा को संबोध‍ित करते प्रधानमंत्री मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरक्षण खत्म किए जाने की संभावनाओं से इनकार करते हुए मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि देश को विघटित करने के लिए सोची समझी साजिश के तहत दलितों के मुद्दे पर झूठ का अभियान शुरू किया गया है.

दलितों को मूर्ख बनाया जा रहा है: PM
पीएम ने कहा, ‘दलितों के नाम पर झूठ फैलाए जा रहे हैं. जहां कहीं भी वे जाते हैं, जब कभी वे जाते हैं, बार बार, ऊंची आवाज में वे झूठ बोलते हैं. दलितों को गुमराह करने और मूर्ख बनाने के लिए झूठ बोलने का एक अभियान शुरू किया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘यह देश को विघटित करने के लिए सोची समझी साजिश है, ताकि लोग एक दूसरे से लड़ें. वे लोग निराश हैं क्योंकि उनसे सत्ता ले ली गयी है. वे हमेशा मानते थे कि वे (दलित) उनके मतदाता हैं और अब मोदी उनके लिए काम कर रहा है. उन्हें डर है कि मोदी का क्या किया जाए. वे दलितों को मोदी का समर्थन करने से रोकना चाहते हैं.’

Advertisement

राहुल गांधी पर हमला बोला
मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ऐसा प्रतीत हुआ कि प्रधानमंत्री का निशाना कांग्रेस और उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर था जो दलित शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर आंदोलन में शामिल होने के लिए हाल ही में दो बार हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय गए. मोदी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे और उम्मीद थी कि इस रैली से बीजेपी तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू करेगी, लेकिन उन्होंने स्थानीय राजनीति से पूरी तरह परहेज किया.

'जब तब अंबेडकर का नाम है, कोई आरक्षण नहीं हटा सकता'
प्रधानमंत्री मोदी ने मौके का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘यह झूठ भी फैलाया जा रहा है कि मोदी दलितों, ओबीसी, वंचितों से आरक्षण वापस लेने जा रहे हैं. कृपया मेरी बात को गौर से सुनिए. मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि जब तक डॉ बी आर अंबेडकर का नाम जीवित है, तब तक कोई भी आरक्षण नहीं हटा सकता.’ उन्होंने अंबेडकर की 125वीं जयंती के सिलसिले में अपनी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों और पहलों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए एकता, सौहार्द और शांति आवश्यक है.

मोदी ने राज्यसभा की कार्यवाही बाधित करने को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि जब से एक चाय बेचने वाला केंद्र की सत्ता में आया है, विपक्षी पार्टी हार और सत्ता से हटने को पचा नहीं पाई है.

 

Advertisement

बोले- 19 महीने में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा
कांग्रेस द्वारा राज्यसभा में जीएसटी विधेयक को रोके जाने का जाहिरा तौर पर जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘पिछले 19 महीनों में, किसी के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है. कोई घोटाला नहीं. वे लोग चिंतित हैं हम मोदी के साथ क्या करें. इसलिए उन्होंने फैसला किया कि राज्यसभा को नहीं चलने देंगे. हम मोदी को रोकेंगे. वहां कई विधेयक लंबित हैं. यह कैसी राजनीति है. देश को नुकसान नहीं पहुंचाइए.’ मोदी ने कहा कि सरकार लोकसभा में काम कराने और विधेयकों को पारित कराने में सफल रही. जब वे सत्ता में आए तो सरकार ने पुराने पड़ गए 1800 कानूनों को समाप्त करने का फैसला किया. यह गरीबों के फायदे के लिए था.

'कांग्रेस ने राज्यसभा में अटका रखे हैं बिल'
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा ने 700 कानूनों को समाप्त कर दिया है लेकिन वे राज्यसभा में अटके हुए हैं. कांग्रेस जो कर रही है वह देश के गरीबों और वंचितों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि गरीब श्रमिकों को अधिक बोनस भुगतान के लिए लोकसभा ने एक विधेयक पारित किया लेकिन विपक्ष ने राज्यसभा में इसे पारित नहीं होने दिया. पीएम ने यह भी कहा, ‘सरकार की प्राथमिकता दलितों, पिछड़ों और वंचितों के कल्याण के लिए काम करना है. हमारी ओर से, हम कोई कसर नहीं छोंडेंगे.’ उन्होंने कहा कि उनके सत्ता में आने के बाद एक दिन भी ऐसा नहीं बीता होगा जब सरकार ने गरीबों के हित में कोई अच्छी पहल नहीं की हो.

Advertisement
Advertisement