scorecardresearch
 

रुकिए शाहरुख खान, आप पर बैन लगा है!

वानखेड़े का बखेड़ा इतना भारी पड़ेगा, शाहरुख खान ने कभी सोचा नहीं था. मंगलवार को उनकी टीम वानखेड़े में खेलेगी. लेकिन मुंबई क्रिकेट एसोसियेशन ने शाहरुख खान पर स्टेडियम में आने पर लगे बैन को हटाने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

वानखेड़े का बखेड़ा इतना भारी पड़ेगा, शाहरुख खान ने कभी सोचा नहीं था. मंगलवार को उनकी टीम वानखेड़े में खेलेगी. लेकिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने शाहरुख खान के स्टेडियम में आने पर लगे बैन को हटाने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

दरअसल, MCA ने बकायदा पुलिस को चिट्ठी लिखकर कहा है कि शाहरुख को स्टेडियम में घुसने ना दिया जाए.

हालांकि, शाहरुख के मैनेजर ने यह जानकारी दी है कि किंग खान मंगलवार को चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे. इस वजह से वह मैच देखने नहीं जाएंगे.

किंग खान के मैनेजर ने साफ किया, ‘ऐसे भी उनकी एंट्री पर बैन लगा है तो स्टेडियम जाने का सवाल ही नहीं उठता.’

इस बीच, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी (MPCC) ने शाहरुख को वानखेड़े स्टेडियम जाने देने की अपील की है. इस सिलसिले में MPCC के प्रवक्ता सचिन सावंत ने एमसीए के अध्यक्ष रवि सावंत को ईमेल भी लिखा है. MPCC की अपील है कि क्रिकेट एसोसियेशन बैन के फैसले पर पुनर्विचार करे और शाहरुख को स्टेडियम में एंट्री करने दे.

कहने को वो किंग हैं पर मायानगरी के क्रिकेट बोर्ड पर उसका कोई जोर नहीं. शाहरुख खान इस सीजन में अपनी टीम के लकी मैस्कट रहे हैं. वो जब-जब मैदान पर जाते हैं, मजाल नहीं कि कोलकाता हार जाए. पर अफसोस कि वो चंद ही मैच में टीम का साथ दे सके. अफसोस इस बात का है कि अब जब उनकी टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर मैच जीतना जरूरी है, किंग खान को मैदान पर आने की इजाजत ही नहीं है.

Advertisement

दरअसल पिछले साल मुंबई के वानखेड़े में हुए बखेड़े के बाद शाहरुख पर पाबंदी लगा दी गई थी. पहले तो किंग खान भी खूब तने थे. पर बाद में उन्होंने मीडिया के सामने माफी भी मांग ली. लेकिन महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन उस पंगे को इतनी आसानी से भूलने के मूड में नहीं है.

गौरतलब है कि मंगलवार को वानखेड़े में मुंबई और कोलकाता की भिड़ंत होने वाली है. ऐसे में किंग खान को घर में बैठकर ही अपनी टीम को चीयर करना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement