गोवा में बार बालाओं के 'साथ' पकड़े गए समाजवादी पार्टी विधायक महेंद्र सिंह ने अपने उस काम को उचित साबित करने का प्रयास किया है, जिस पर पिछले दिनों खूब हंगामा बरपा था. इस मामले में गिरफ्तार महेंद्र सिंह अब जमानत पर बाहर आ चुके हैं.
महेंद्र सिंह की दलील है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में मुंडन से लेकर शादी-ब्याह तक में नर्तकियां नाचने के लिए आती हैं. महेंद्र सिंह अब दावा कर रहे हैं कि उनकी गिरफ्तारी गोवा में दो राजनीतिक दलों की आपसी दुश्मनी का नतीजा है.
महेंद्र ने कहा, 'मैं बार-बार कहूंगा. उत्तर प्रदेश और बिहार में हर अवसर पर नर्तकियां आती हैं. मुंडन, सगाई और विवाह, सभी अवसरों पर हम नर्तकियों को नाचने के लिए बुलाते हैं. हम इस पर शर्म क्यों करने लगे?'
उन्होंने कहा, 'मैं गोवा में बेवजह फंसाया गया हूं. वेश्यावृत्ति का आरोप पूरी तरह निराधार है. हमने उन महिलाओं के साथ ऐसा-वैसा कुछ भी नहीं किया था. वे वहां मेरे मित्र संजय (अग्रवाल) के जन्मदिन की पार्टी में नाचने के लिए बुलाई गई थीं.'
गोवा की राजधानी में 27 अगस्त को एक होटल को डांस बार की तरह इस्तेमाल कर रहे महेंद्र सिंह व पांच अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया.
पुलिस ने कहा है कि मुजरा पार्टी की छह महिलाएं देह व्यापार करने वाली हैं और उन्हें मुंबई, दिल्ली और चंडीगढ़ से लाया गया था. जिस होटल को डांस बार में तब्दील किया गया था, उसके पड़ोस में रहने वाले कांग्रेस के विधायक पांडुरंग मडकैकर की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की.
पुलिस ने होटल से महेंद्र सिंह के अलावा सपा के दो अन्य कार्यकर्ताओं जयप्रताप सिंह और धर्मेद्र प्रताप को भी गिरफ्तार किया. अन्य लोगों में बाबू घंटा नाम का एक दलाल भी शामिल है, जिसके बारे में बीजेपी ने कांग्रेस के नेताओं के साथ संपर्क होने का आरोप लगाया है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि छापे के समय गिरफ्तार लोग जमीन पर बैठे थे, जबकि लड़कियां हिंदी सिनेमा के गाने पर कमरे के बीचोंबीच थिरक रही थीं. मुजरे का आनंद लेने वालों के आगे 'माया (धन) और मदिरा' रखी थी.