आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में इंडिया टुडे के संपादक व इंडिया टुडे ग्रुप के संपादकीय निदेशक प्रभु चावला ने बॉलीवुड अभिनेत्री असिन से बात की. बातचीत में असिन ने अपने फिल्मी कॅरियर, अपनी आनेवाली फिल्म लंदन ड्रीम्स के बारे में बात की.
ईश्वर का आशीर्वाद भी जरूरी
असिन ने कहा कि उन्हें विवाद बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए वो कोई भी छोटा रास्ता नहीं अपनाना चहती हैं बल्कि वो चाहती हैं कि लोग उन्हें उनकी मेहनत और काम से जानें. असिन का मानना है कि सफलता पाने के लिए टैलेंट के साथ ईश्वर का आशीर्वाद भी जरूरी है. जब उनसे पूछा गया कि कई बार लोग उन्हें आसिन पुकारते हैं और कई बार असिन, तो उन्होंने बताया कि उनका असली नाम असिन है जिसका मतलब होता है निष्पाप.
आमिर नहीं होते तो इतना नाम नहीं होता
असिन मानती हैं कि अगर आमिर नहीं होते तो बॉलीवुड में वो आज जिस मुकाम पर हैं शायद वहां नहीं होतीं. गौरतलब है कि असिन ने अपनी पहली हिंदी फिल्म 'गजनी' में आमिर के साथ काम किया था और फिल्म सुपर हिट हुई थी. तब से लेकर असिन कई फिल्में साइन कर चुकी हैं. अन्य कलाकारों की तरह ही असिन के बारे में भी अखबारों में काफी कुछ छपता रहता है. इस पर असिन का कहना है 'मेरे बारे में अफवाहें आ रही हैं जिनके बारे में मुझे पता नहीं. मेरे बारे में काफी कुछ गलत छपता है पर मैं वजह नहीं जानती.' असिन ने बताया कि उनके सपने बेहद साधारण हैं जैसे वो एक अच्छा एक्टर बनना चाहती हैं. असिन का कहना है कि फिल्म चुनने से पहले वो स्क्रिप्ट जरूर देखती हैं और पसंद आने के बाद ही फिल्म साइन करती हैं.
अजय और सलमान के साथ काम करना अच्छा रहा
असिन की आने वाली फिल्म का नाम है 'लंदन ड्रीम्स' जिसमें उन्होंने सलमान खान और अजय देवगन के साथ काम किया है. असिन का कहना है दोनों अभिनेताओं के साथ काम करने का तजुर्बा अच्छा रहा और उनके लिए दोनों के साथ काम करना बड़ी बात थी.