दिल्ली पुलिस ने कहा कि मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सट्टेबाज रमेश व्यास और अभिनेता विंदू दारा सिंह का आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से सीधे तौर पर कोई ताल्लुक नहीं है जिसका खुलासा उन्होंने किया है.
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुंबई में हो रही गिरफ्तारियों का दिल्ली के मामले से कोई लेना देना नहीं है जिसमें उन्होंने तीन आईपीएल खिलाड़ियों सहित 18 लोगों की गिरफ्तारी की है.
यह पूछने पर कि क्या दिल्ली पुलिस ने जिस स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण का खुलासा किया उससे इसका कोई संबंध है, अधिकारी ने कहा, ‘व्यास से कोई सीधा संबंध नहीं है. विंदू दारा सिंह से कोई संबंध नहीं है.’
दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि मुंबई पुलिस ने व्यास और विंदू सहित 9 लोगों को धर-दबोचा.