प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की छोटी सी झलक रविवार को एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के दौरान कुछ प्रतिभागियों ने दिखाई. लेकिन दौड़ खत्म होने के बाद सफाई के सारे दावे दम तोड़ते नजर आए.
कचरे की वजह से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की शक्ल तक बिगड़ी हुई नजर आ रही थी. इस सालाना दौड़ में लगभग 32 हजार धावकों ने हिस्सा लिया. इन धावकों में से कुछ ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर देश को साफ सुथरा रखने का संदेश देने वाले बैनर भी पकड़ रखे थे. लेकिन लोग आयोजन स्थल पर ही इस पर अमल नहीं कर पाए.
नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर यहीं खत्म होने वाली मैराथन के बाद जगह जगह कचरे के ढेर, आने जाने की जगहों पर पानी के खाली बोतलें, खाने की थलियां आदि बिखरी हुई दिखायी देने लगीं. आयोजकों ने हालांकि कचरे के लिए कचरा पेटी वगैरह लगाई थीं. लेकिन इससे बेपरवाह लोगों ने इधर उधर ही कचरा फैलाना शुरू कर दिया जिससे इतने अच्छे आयोजन की चमक खत्म होने लगी.
-इनपुट भाषा