जेडीयू के साथ रिश्तों में लगातार बढ़ते तनाव के बीच बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि पार्टी का किसी भी सहयोगी दल से किसी तरह का तनाव नहीं है.
हाल ही में बीजेपी की कमान संभालने वाले राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगर एनडीए के भीतर कोई समस्या आती है, तो हम मिल-जुलकर समस्या सुलझाएंगे.
राजनाथ सिंह का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब ऐसी चर्चा गर्म है कि जेडीयू जल्द ही बीजेपी से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करने की मांग कर सकती है. समझा जा रहा है कि जेडीयू नरेंद्र मोदी के नाम पर सहमत नहीं होगी. अगर ऐसा होता है, तो एनडीए में फूट पड़ने का खतरा बढ़ जाएगा.
बहरहाल, पीएम पद की उम्मीदवारी के मुद्दे पर बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्ते कितने सहज हो सकेंगे, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, पर इतना तो तय है कि बीजेपी अपने पुराने सहयोगी को साथ जोड़े रखने की भरपूर कोशिश करेगी.