टेक्सास में एक छोटा विमान एक सात मंजिला इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनाग्रस्त इमारत में आंतरिक राजस्व सेवाएं, आपराधिक जांच इकाई सहित सरकारी कार्यालयों के अलावा दफ्तर हैं, लेकिन अमेरिका ने इस दुर्घटना में किसी आतंकी हाथ के होने से इनकार किया है.
संघीय अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान साइरस एसआर22 ने सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर जार्जटाउन से उड़ान भरा और एक मिनट बाद आस्टिन के उत्तरपश्चिम के रिसर्च बोउलवार्ड की इमारत से जा टकराया.
विमान के इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल के टकराने के बाद काला धुआं निकलने लगा. अग्निशमन कर्मियों ने इमारत में लगी आग को बुझाने में जुट गए. होमलैंड सिक्यूरिटी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. हमारे पास कोई कारण नहीं है कि हम कह सके कि यह आतंकी घटना है.