पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वर्ष 2011 में उप-महाद्वीप में होने वाले विश्वकप आयोजन पर हो रही अटकलबाजियों को खारिज करते हुए कहा है कि इस टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियां तय कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं.
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलीम अल्ताफ ने कहा कि 2011 के विश्वकप पर कोई खतरा नहीं मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है और सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार हो रहा है. गौरतलब है कि भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद यहां 2011 विश्वकप के आयोजन पर आशंका की बातें कही जाने लगी हैं. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश संयुक्त रूप से कर रहें हैं.
अल्ताफ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हमें संयुक्त रूप से विश्वकप आयोजन के लिए कुछ काम और निश्चित समयसीमा दी है. उन्होंने कहा कि अभी तक सभी चीजें तय समय के अनुसार हो रही हैं. हमने आईसीसी को कार्यों की प्रगति के बारे में बता दिया है.