इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इंग्लिश क्रिकेटरों को टीम के दौरों के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और फेसबुक से दूर रखने के लिये प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है.
‘डेली मेल’ की आज की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘इंग्लैंड के क्रिकेटरों पर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और फेसबुक के इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगने की मुहिम चल रही है.’ इंग्लैंड के क्रिकेटर जैसे ग्रीम स्वान, जेम्स एंडरसन, केविन पीटरसन और स्टीवन फिन ट्विटर का बहुत इस्तेमाल करते हैं, जिनके 150,000 फोलोअर्स हैं.
लेकिन टीम प्रबंधन को यह बात अच्छी नहीं लगी क्योंकि उन्हें डर है कि खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की बातें भी सार्वजनिक कर सकते हैं.