गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के दो जगहों पर हुए आतंकी हमले की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कड़े शब्दों में निंदा की है.
उन्होंने कहा कि इस घिनौने आतंकी वारदात की निंदा के लिए शब्द नहीं है. यह शांति प्रक्रिया पर हमला है. देश आतंकियों के सामने नहीं झुकने वाला और पड़ोसी मुल्क के साथ बातचीत के जरिए ही समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा.
प्रधानमंत्री ने आज जारी एक लिखित बयान में कहा है, 'जम्मू-कश्मीर के हरिनगर पुलिस थाने और सांबा के सेना कैंप पर आज सुबह हुए घिनौने आतंकी हमले की निंदा शब्दों में नहीं की जा सकती. इस कायराना हमले में शहीद हुए सेना के जवान, पुलिसकर्मी और निर्दोष नागरिकों के परिवारवालों के लिए मैं हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. यह शांति के दुश्मनों द्वारा उकसाने के मकसद की गई एक और बर्बर कार्रवाई है. हम दृढ़ता से आतंकियों का मुकाबला करेंगे और उनके नापाक इरादों को कभी सफल नहीं होने देंगे, जिसे सीमा पार से प्रोत्साहन मिल रहा है. ऐसे हमलों के सामने हम कभी नहीं झुकने वाले.'
हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया कि पाकिस्तान के साथ बातचीत के जरिए सभी समस्याओं का एक समाधान निकालने के प्रयास जारी रहेंगे.