scorecardresearch
 

अमर्त्य सेन बोले- रघुराम राजन का फैसला भारत के लिए दुखद

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने साफ कर दिया है कि वो बैंक में दूसरा कार्यकाल नहीं चाहते. इस पर नोबेल पुरस्कार जीत चुके भारतीय अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा कि ये भारत के लिए दुख की बात है.

Advertisement
X
अमर्त्य सेन ने रघुराम राजन के फैसले पर जताया दुख
अमर्त्य सेन ने रघुराम राजन के फैसले पर जताया दुख

Advertisement

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने साफ कर दिया है कि वो केंद्रीय बैंक में दूसरा कार्यकाल नहीं चाहते. इस पर नोबेल पुरस्कार विजेता रहे भारतीय अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा कि ये भारत के लिए दुख की बात है.

बेहतरीन अर्थशास्त्री हैं रघुराम राजन
'आज तक' के साथ फोन पर खास बातचीत के दौरान जब उनसे रघुराम राजन की इस घोषणा के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'ये भारत के लिए दुखद है क्योंकि राजन एक श्रेष्ठ अर्थशास्त्री हैं . उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और भारत की अर्थव्यवस्था के लिए शानदार काम किया है.'

रघुराम राजन से बेहतर कोई नहीं
अमर्त्य सेन से पूछा गया कि आर्थिक विकास के तौर पर भारत स्थिर बना हुआ है, ऐसे में राजन के गवर्नर पद से हटने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा? इस पर उन्होंने कहा, 'राजन का जाना भारतीय अर्थव्यवस्था में इत्तेफाक होगा. निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस होगी.'

Advertisement

अगले गवर्नर पर टिप्पणी से इनकार
अमर्त्य सेन से सवाल किया गया कि आरबीआई के अगले गवर्नर के तौर पर वो किसे सबसे बेहतर मानते हैं? इस सवाल पर उन्होंने किसी का भी नाम लेने की बजाए कहा, 'इस समय मैं इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.'

सरकार और राजन के बिगड़े रिश्ते
गौरतलब है कि रघुराम राजन और केंद्र सरकार के बीच लंबे समय से घमासान चल रहा है. पिछले दिनों बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने खुलकर उनका न सिर्फ विरोध किया बल्कि उन्हें जल्द से जल्द आरबीआई के गवर्नर पद से हटाने और वापस शिकागो भेज देने की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement