अमेरिकी अर्थशास्त्री पॉल क्रूगमैन को 2008 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला है. इसकी घोषणा पुरस्कार समिति ने सोमवार को की. इस पुरस्कार को द स्वीरियस रिक्सबैंक पुरस्कार भी कहा जाता है, जो अलफ्रेड नोबेल की याद में अर्थशास्त्र विज्ञान क्षेत्र में दिया जाता है.
क्रूगमैन को यह पुरस्कार उनके व्यापार पद्धतियों और आर्थिक गतिविधियों के स्थानों पर किए गए शोध के लिए दिया गया है. 10 दिसंबर को स्टाकहोम में होने वाले वार्षिक नोबेल पुरस्कार समारोह में क्रूगमैन को 15 लाख रुपये (1.5 मीलियन डॉलर) भी दिया जाएगा. पिछले साल यह पुरस्कार अमेरिका के तीन अर्थशास्त्री लियोनिड, एरिक और रोजर को दिया गया था.