scorecardresearch
 

सोनिया की इफ्तार पार्टी में रचा गया मोदी के ख‍िलाफ 'चक्रव्यूह', सपा से कोई नहीं आया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी दिल्ली में शुरू हो चुकी है. इस इफ्तार पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी मुखिया शरद पवार और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी से इस दावत में कोई शामिल नहीं हुआ.

Advertisement
X

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी दिल्ली में शुरू हो चुकी है. इस इफ्तार पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी मुखिया शरद पवार और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी से इस दावत में कोई शामिल नहीं हुआ.

Advertisement

मुलायम ने पहले ही कर दिया था इनकार
सूत्रों ने बताया कि सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव पहले ही सोनिया को पत्र लिखकर यह सूचित कर चुके हैं कि वे इफ्तार में शामिल नहीं हो पाएंगे. इस दावत में बीएसपी की तरफ से सतीश मिश्रा, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल समेत और भी नेता मौजूद हैं.

मैं संसद में बोलूंगा: राहुल
इफ्तार में इस संसद सत्र में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने इफ्तार में कहा, 'इस बार हमारे पास संसद में बोलने के लिए कई मुद्दे हैं, जिन्हें मैं संसद में उठाऊंगा. प्रधानमंत्री संसद में बोले या न बोलें, मैं इस बार में संसद में जरूर बोलूंगा और एक से ज्यादा बार बोलूंगा.

लेफ्ट नेताओं ने भी बनाई दूरी
सीपीआई नेता मोहम्मद सलीम कुछ देर के लिए आए. अन्य लेफ्ट नेता नजर नहीं आए. डीएमके नेता कनिमोई, जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव और उनके साथी के सी त्यागी भी इफ्तार पार्टी में आए और राहुल गांधी के साथ बैठे.

Advertisement

लालू नहीं आए
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद इफ्तार पार्टी में नहीं आए लेकिन उन्होंने अपने पार्टी सहयोगी प्रेमचंद गुप्ता और जयप्रकाश यादव को भेजा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे. इनके अलावा कांग्रेसी मुख्यमंत्री तरुण गोगोई,  हरीश रावत,  वीरभद्र सिंह भी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement