बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भविष्य में बन रही कई तरह की संभावनाओं की अटकलों को विराम देते नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल युनाइटेड का गठबंधन फिलहाल तो कायम है परंतु कल क्या होगा, किसने देखा है.
नीतीश ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पास कोई काम नहीं है, इस कारण वे उनके और उनके पार्टी नेताओं के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास पर 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम' के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा और जेडीयू गठबंधन के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हमलोगों का गठबंधन कायम है. एजेंसियों और मीडिया द्वारा इसके बारे में कयास लगाते हुए अगर कोई बात की जाती है तो यह उनकी स्वतंत्रता है और उनका अधिकार है.
बीजेपी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें अगर-मगर की बातें नहीं करनी चाहिए. कल किसी ने नहीं देखा है. जीवन का कोई ठिकाना नहीं है तो बाकी चीजों का क्या ठिकाना.
'कीर्ति आजाद को नहीं झिड़का'
सेवा यात्रा के दौरान दरभंगा में आयोजित समीक्षा बैठक में भाजपा सांसद कीर्ति आजाद द्वारा झिड़के जाने की खबर को नीतीश ने बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई थी. आजाद के ऐसे बयान को देखकर पीड़ा हुई.
आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अब कोई काम नहीं है इस कारण वे असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के असंसदीय भाषा को वे हजम कर सकते हैं और जो नहीं हजम कर सकते हैं वे न्यायालय तक जाते हैं, इसमें कोई गलत नहीं है.