scorecardresearch
 

फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले सड़क को मिली सरकार की मंजूरी

सरकार ने फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली रोड को अपनी मंजूरी दे दी है. इसके बन जाने से गुड़गांव से राष्ट्रीय राजमार्ग-8 और यमुना एक्सप्रेस वे से क्नेक्टविटी पहले के मुकाबले बेहतर हो जाएगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सरकार ने फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली रोड को अपनी मंजूरी दे दी है. इसके बन जाने से गुड़गांव से राष्ट्रीय राजमार्ग-8 और यमुना एक्सप्रेस वे से क्नेक्टविटी पहले के मुकाबले बेहतर हो जाएगी.

Advertisement

इस रूट पर पहले से मौजूद रोड को मजबूत किया जाएगा और साथ ही नई रोड भी बनाई जाएगी. इस रूट पर 24.6 किलोमीटर की दो लेन बनाई जाएंगी. इसके साथ ही यमुना नदी पर 600 मीटर का ब्रिज भी बनाया जाएगा.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स अॉफ इंडिया की खबर के मुताबिक सरकार की मंजूरी के बाद यह रोड ट्रैफिक बांटने के लिए बाय पास का काम भी करेगा. एनएच-8 पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, आगरा, कानपुर, लखनऊ की तरफ जाने वाले ट्रैफिक के लिए नया रोड बाय पास का काम करेगा.

200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट की अगले 7 से 10 दिन में आधारशिला रख दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को लाने के लिए फरीदाबाद से सांसद किशन पाल गुर्जर ने दबाव डाला था. सड़क मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मंजूरी मिल चुकी है.

Advertisement

14.6 किलोमीटर की सड़क इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को भी जोड़ेगी. इससे फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, जासना मंझावली, अट्टा गुर्जन और यमुना एक्सप्रेस सर्विस रोड आपस में जुड़ सकेंगे.

Advertisement
Advertisement