नोएडा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह घने कोहरे के चलते एक ट्रक और डम्पर के बीच हुई भिडं़त के बाद 17 वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें सात लोगों के घायल होने की खबर है.
पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. दुर्घटना सड़क पर छाए घने कोहरे की वजह से हुई. इस दौरान चालकों को पास की चीजें देखने में भी दिक्कतें पेश आ रही थीं.
उन्होंने कहा कि इस हादसे में कुल सात लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.