राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में 22 साल की एक युवती की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में रविवार को चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया जबकि चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया. यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी.
युवती का शनिवार को निर्वस्त्र अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. इस दुष्कर्म हत्या के विरोध में भी स्थानीय लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए.
परिजनों ने संदिग्ध आरोपी के रूप में बहलोलपुर निवासी उदयवीर सिंह यादव की पहचान कर ली है और आरोप लगाया है पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. मृत युवती की मां ने साक्ष्य छिपाने के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि उदयवीर सिंह लंबे समय से उनकी बेटी को प्रताड़ित करता रहा है लेकिन उनकी शिकायतों पर पुलिस ने कभी गौर नहीं दिया. परिजनों के मुताबिक एक बार यादव उनकी घर में जबरन घुस आया. उस समय पुलिस ने उनसे कहा कि समझौता कर लो वर्ना विवाद में फंस जाओगे.
परिजनों का आरोप है कि इस बार भी पुलिस ने उन्हें ही ताना दिया कि उनकी बेटी बालिग है और दोस्त के साथ भाग गई होगी. उन्होंने यह भी कहा था कि अपनी बेटी को खुद ही ढूंढो.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मॉडल टाउन पुलिस चौकी के दो कांस्टेबल और पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाहन से संबद्ध दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.
युवती की मां की शिकायत पर माडल टाउन पुलिस चौकी प्रभारी आर.के. राठी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मां ने आरोप लगाया था कि वे जब पुलिस को बेटी के लापता होने की सूचना देने गई थी तब पुलिसकर्मी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था.
युवती की मां ने बताया कि सेक्टर 63 स्थित एक फैक्टरी में सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक की शिफ्ट में काम करने के लिए वह सुबह 8:30 बजे घर से निकली थी.
मां ने कहा कि जब रात 10 बजे तक बेटी घर नहीं लौटी तब उसने तलाश शुरू की. घरवालों ने युवती के साथ काम करने वालों से पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात 9 बजे वह रवाना हो गई थी. शनिवार सुबह 8:30 बजे युवती की मां फोन पर बेटी का निर्वस्त्र शव सेक्टर 63 में सड़क के किनारे पड़े होने की सूचना मिली.
नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि दो तीन दिनों में अंत्यपरीक्षण की रिपोर्ट मिल जाएगी.