बीजेपी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी लोक सभा का चुनाव दिल्ली से सटे नोएडा, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, वाराणसी या फिर कानपुर से चुनाव लड़ सकते हैं. पार्टी चुनाव लड़ने के लिए उपयुक्त सीट का चुनाव कर रही है.
अंग्रेजी दैनिक हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई ने चार सुरक्षित सीटों की पहचान की है जहां से 2014 में मोदी चुनाव लड़कर जीत सकते हैं. इसके लिए उसने पार्टी के कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा है.
हालांकि इस पर फैसला पार्टी की संसदीय समिति आरएसएस से बातचीत करके करेगी लेकिन यूपी बीजेपी ने चार सीटों की पहचान की है जिनमें गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), वाराणसी, लखनऊ और कानपुर हैं. नोएडा गौतम बुद्ध नगर का हिस्सा है.
बीजेपी की राज्य इकाई का मानना है कि अगर गुजरात के मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश से लड़ते हैं तो इससे वहां कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा. ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश में लोक सभा की सबसे ज्यादा सीटें (80) हैं और इसलिए बीजेपी इस राज्य पर आंखें गड़ाए बैठी है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन लखनऊ से सांसद हैं और वह चाहते हैं कि मोदी लखनऊ से चुनाव लड़ें. यहां से ही अटल बिहारी वाजपेयी 1989 से 2009 तक सांसद रहे.
चर्चा है कि मोदी को दो चुनाव क्षेत्रों से चुनाव लड़ाया जा सकता है. लेकिन इस बारे में अभी फैसला होना है.