राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी का कोराबार चल रहा था. नोएडा सेक्टर पांच की इसी बिल्डिंग के बेसमेंट में तीन महीने पहले एक कॉल सेंटर खोला गया था. कॉल सेंटर खोलते वक्त ये बताया गया कि यहां पर लोगों को नौकरी दिलाने का काम किया जाएगा, पर यहां ये ठगी का कारोबार शुरु कर दिया गया.
यूपी एसटीएफ को शिकायत मिली कि नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 20 हजार रुपयों की ठगी कर ली गई है. कुछ ही दिनों में पुलिस को इस तरह की कई सारी शिकायतें मिल गई. इसके बाद पुलिस ने सुराग जुटाने शुरु किए तो पता चला कि धोखे का सेंटर नोएडा के सेक्टर पांच से चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक ये लोग वेब साइट से उन लोगों के डाटा जुटाते थे जो नौकरी की तलाश में होते. इसके बाद ये उन लोगों को फोन करते, पहले तो ये प्रॉसेसिंग फीस के नाम पर 10 हजार तक मांग लेते फिर नौकरी मिलने का झांसा भी देते. 10 हजार फिर से एकाउंट में जमा करा लेते फिर फोन उठाना बंद कर देते. ये अपने ऑफिस और फोन नंबर हर दो से तीन महीने में बदल देते, ताकि पकड़े ना जाएं. पर इस बार इनकी कोई भी चलाकी काम ना आई और ये सभी पकड़े गए. पुलिस का कहना है कि वो ये पता लगा रही है कि अब तक इन सबने कितनों को ठगा है.