नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक प्रस्तावित मेट्रो ट्रैक के निर्माण की दिशा में प्राधिकरण ने एक और कदम आगे बढ़ाया है. नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन रमा रमण की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में मेट्रो का शीघ्र निर्माण शुरू करने पर बल देते हुए स्पेशल परपज व्हिकल (एसपीवी) के शीघ्र गठन को मंजूरी दी.
कंपनी के गठन के लिए दोनों प्राधिकरण को एक हजार करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी के लिए भी हरी झंडी दे दी. प्राधिकरण द्वारा मेट्रो ट्रैक के निर्माण में आने वाली कुल धनराशि के दस फीसद ग्रांट देने को भी बोर्ड ने स्वीकृति दे दी. बोर्ड के इस निर्णय से मेट्रो ट्रैक का निर्माण शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जगी है.
एसीईओ हरीश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो लाने को मंजूरी दी जा चुकी है. प्राधिकरण की कोशिश अब ट्रैक का शीघ्र निर्माण शुरू कराने की है. दोनों प्राधिकरण शीघ्र एसपीवी का गठन करेंगे. इसके लिए एक हजार करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी दोनों प्राधिकरण जमा करेंगे. जमा पूंजी को अन्य ट्रांसपोर्ट सुविधाओं पर भी खर्च किया जाएगा. बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल गई है.