scorecardresearch
 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो दिसंबर से चलने की उम्मीद, खास हैं इसके कोच

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो के निर्धारित समय मार्च 2017 से पहले ही इसी वर्ष  (दिसंबर अंत) 2016 तक शुरू हो जाने की प्रबल संभावना है, यह खूबसूरत ट्रेनें एक्वा लाइन पर चलेंगी...

Advertisement
X
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो

Advertisement

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो की ताजा तस्वीरें जारी की हैं. यह मेट्रो ट्रेन एक्वा लाइन पर चलेगी और इसके इंटीरियर का रंग काफी हद तक समंदर के नीले पानी से मिलता-जुलता है. देखें पहला लुक और ले पूरी जानकारी...

कैसी होगी व्यवस्था और कितने लोग सफर करेंगे?
इस लाइन पर चार कोच की 19 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. हर एक ट्रेन में 1034 लोग सफर कर सकेंगे. एक पूरी मेट्रो में जहां 186 लोगों के लिए 186 सीटें होंगी वहीं 848 लोग खड़े होकर सफर कर सकेंगे. हर कोच में महिलाओं, बुजुर्ग और विकलांगों के लिए विशेष सुविधा होगी.
इसके अलावा सभी कोच अलग-अलग पैसेंजर इंफॉर्मेशन अनाउंसमेंट और इमरजेंसी अनाउंसमेंट की सुविधा से लैस होंगे. साथ ही साथ प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन डोर लगी होगी और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी लगा होगा.

Advertisement

समय से पहले ही चलने की संभावना..
डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में इस मेट्रो को मार्च 2017 तक संचालित करने की बात कही गई थी लेकिन इस प्रोजेक्ट के इसी साल  (दिसंबर माह) 2016  के अंत तक पूरे हो जाने की प्रबल संभावना है.

क्या कहते हैं नोएडा मेट्रो के चेयरमैन?
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन संतोष यादव ने बताया कि यह प्रोजेक्ट बेहद तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. वे बताते हैं कि इस प्रोजेक्ट के पूरे होने पर लगभग डेढ़ लाख लोगों को फायदा होगा. यह पूरा प्रोजेक्ट 5500 करोड़ लागत का है और इसमें 29.7 किलोमीटर का होगा. इस रूट पर कुल 21 मेट्रो स्टेशन होंगे.

क्या है कोच की खासियत?
गौरतलब है कि हर कोच की लागत तकरीबन 4 करोड़ रुपये है. सारे कोच बेहद लाइटवेट स्टेनलेस स्टील और अल्युमिनियम से बने हैं. हर कोच में सिर्फ एलईडी लाइट इस्तेमाल होंगे. हर अलग कोच में 6 एलसीडी स्क्रीन लगाए जाएंगे. इससे सफर करने वाले यात्री को लेटेस्ट जानकारी भी मिलती रहेगी.

Advertisement
Advertisement