scorecardresearch
 

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया ईनामी बदमाश सलीम

दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने शनिवार को नामी बदमाश सलीम को एक एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस के मुताबिक सलीम नाम के इस अपराधी पर 50 हजार का ईनाम था.

Advertisement
X

दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने शनिवार को नामी बदमाश सलीम को एक एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस के मुताबिक सलीम नाम के इस अपराधी पर 50 हजार का ईनाम था.

पुलिस का कहना है कि सलीम एक कार चुराकर भाग रहा था जिसे पुलिस ने नोएडा एक्सप्रेस वे में धर दबोचा. पुलिस को सलीम के पास से एके-47 और एक पिस्टल भी बरामद हुई है.

पुलिस का कहना है कि सलीम के नाम यूपी के कई थानों में मामले दर्ज हैं. इसके अलावा ये करीब 15 मर्डर भी कर चुका है. साथ ही इसने 6 पुलिसवालों की भी हत्याएं की थी. सलीम यूपी के बहराईच का रहने वाला था.

Advertisement
Advertisement