scorecardresearch
 

दोस्ती या दगाः पैसों के लिए दोस्त की ली जान!

ग्रेटर नोएडा में सोमवार को नौवीं कक्षा का एक छात्र मृत पाया गया है. इस छात्र का अपहरण हुआ था और फिरौती के तौर पर एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी.

Advertisement
X

ग्रेटर नोएडा में सोमवार को नौवीं कक्षा का एक छात्र मृत पाया गया है. इस छात्र का अपहरण हुआ था और फिरौती के तौर पर एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक मृतक छात्र का दोस्त भी है.

Advertisement

नोएडा के सेक्टर 70 से अपहृत इस छात्र की उम्र महज 16 साल की थी. सेक्टर 58 के एसएचओ सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 13 मार्च को अपहृत जितेंद्र यादव का शव जेवर नहर से बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए तीन लोगों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने किशोर की हत्या कर दी थी और शव को बुलंदशहर इलाके में गंग नहर में फेंक दिया था. जेवर नहर गंग नहर की ही शाखा है.

Advertisement
Advertisement