मोदी सरकार ने एक दो नहीं, पूरे चार New Year गिफ्ट दिए हैं. तेल कंपनियों ने गुरुवार को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर , विमान ईंधन, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कमी का ऐलान कर नए साल के जश्न में चार चांद लगा दिए हैं. रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमत 43.50 रुपए कम कर दी गई है, जबकि विमान ईंधन के दामों में 12.5 फीसदी की कटौती की गई है. इसी प्रकार से पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो-दो रुपए की कमी की गई है.
गुरुवार से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 61.33 रुपए और मुंबई में 68.86 रुपये मिलेगा, जबकि कोलकाता में 68.65 और चेन्नई में 63.94 रुपए प्रतिलीटर हो गई है. इसी प्रकार से अब डीजल की कीमत दिल्ली में 50.51 रुपए, मुंबई में 57.91 रुपए, कोलकाता में 55 रुपए और चेन्नई में 53.78 रुपए हो गई है. इससे पहले 15 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल के मूल्य में प्रति लीटर दो रुपए की कटौती की गई थी.
विमान ईंधन में 2002 के बाद सबसे बड़ी कटौती
तेल कंपनियों की घोषणा के बाद विमान ईंधन के दाम दिल्ली में 7,520.52 रुपए प्रति से घटकर 52,422.92 रुपए कर दिए गए हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो प्रति किलोलीटर दाम 12.5 प्रतिशत घट गए हैं.
सबसे अहम बात यह है कि अप्रैल 2002 के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती है. गौरतलब है कि 2002 में ही विमान ईंधन की कीमतों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया गया था. वैसे पिछले कुछ समय की बात करें तो अगस्त के बाद से विमान ईंधन के दाम में यह छठी कटौती है. पिछली बार 01 दिसंबर को विमान ईंधन के दाम 4.1 प्रतिशत कटौती की गई थी.
गौरतलब है कि एविएशन सेक्टर को ईंधन की बढ़ती कीमतों की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ईंधन सस्ता होने के बाद हवाई किराया भी सस्ता होने की पूरी उम्मीद है. आपको बता दें कि एविएशन सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को कुल परिचालन का 40 फीसदी हिस्सा अकेले ईंधन पर खर्च करना पड़ता है.