scorecardresearch
 

पिता के लिए श्रद्धांजलि होगा नोराह जोन्स का भारत में परफॉर्मेंस

पूर्व और पश्चिम की संस्कृति को आपस में जोडने वाले भारतीय सितारवादक पंडित रविशंकर की बेटी नोराह जोन्स मार्च में पहली बार भारत में परफॉर्म करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
नोराह जोन्स
नोराह जोन्स

पूर्व और पश्चिम की संस्कृति को आपस में जोडने वाले भारतीय सितारवादक पंडित रविशंकर की बेटी नोराह जोन्स मार्च में पहली बार भारत में परफॉर्म करती नजर आएंगी.

Advertisement

जैज़ सिंगर नोराह जोन्स अपने स्वर्गीय पिता को इस परफॉर्मेंस के जरिए श्रद्धांजलि देंगी. नोराह जोन्स इस परफॉर्मेंस को लेकर काफी उत्साहित हैं लेकिन उन्हें दुख है कि यह देखने के लिए उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं.

जोन्स ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं लेकिन अपने पिता की मृत्यु के बाद यहां आना दुखद भी है. वो हमेशा चाहते थे कि मैं भारत में परफॉर्म करूं.' उन्होंने कहा, 'पिछले दिनों कभी मौका नहीं लगा कि मैं भारत में परफॉर्म कर सकूं. हर टूर के अंत तक मैं काफी थक जाती थी इसीलिए निर्धारित देश के अलावा कहीं परफॉर्म नहीं कर पाई.'

भारत में मुंबई, बेंगलोर और नई दिल्ली में नोराह जोन्स परफॉर्म करेंगी. मुंबई के टर्फ क्लब में तीन मार्च को, दिल्ली में 5-6 मार्च को सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में और आठ मार्च को बेंगलोर के नाइस ग्राउंड में नोराह जोन्स परफॉर्म करेंगी.

Advertisement

नोराह 2007 में अभिनय में भी हाथ आजमाया था. 'माय ब्लूबेरी नाइट्स' में वो ज्यूड लॉ के साथ काम करती नजर आई थी. अपने अभिनय अनुभव के बारे में जोन्स ने कहा, 'ये बहुत ही रोचक था. बहुत मुश्किल लेकिन शानदार अनुभव.'

Advertisement
Advertisement