scorecardresearch
 

अज़ान और 'शहीदों' के सम्मान में पीएम मोदी ने दो बार रोका भाषण

पीएम मोदी ने जैसे ही भाषण देने के लिए मंच पर आए और उन्होंने अपनी स्पीच शुरू ही किया था और बोले कि अजान का वक्त है. दो मिनट रुके.

Advertisement
X
अज़ान के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने रोका अपना भाषण
अज़ान के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने रोका अपना भाषण

Advertisement

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को गदगद कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत के जश्न के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. पीएम मोदी जैसे ही भाषण देने के लिए मंच पर आए वैसे ही पास की मस्जिद से अज़ान शुरू हो गई. इस पर पीएम ने कहा कि अज़ान का वक्त है, दो मिनट रुकें. इसके बाद वे दो मिनट तक शांत खड़े रहे.

उन्होंने अज़ान खत्म होने के बाद अपना भाषण दोबारा शुरू किया. पीएम मोदी ने इससे पहले राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी अपनी स्पीच को अज़ान के चलते बीच में रोक दिया था. आज फिर दिल्ली के पार्टी दफ्तर में यही नजारा देखने को मिला.

दिल्ली के नए पार्टी कार्यालय जो दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है, उसी के नजदीक मस्जिद से अज़ान की आवाज सुनाई दी. बता दें कि मगरिब (सूर्य डूबने के समय की नमाज) की नमाज का वक्त हो गया था. पीएम मोदी जैसे ही भाषण देने के लिए खड़े हुए, वैसे ही नमाज शुरू हो गई. इस पर उन्होंने कहा कि दो मिनट रुकें, अज़ान का समय हो गया है. अज़ान के पूरे समय तक वो शांत होकर मंच पर खड़े रहे.

Advertisement

मोदी ने अज़ान पूरी होने के बाद दोबारा से अपना भाषण शुरू किया. इसके बाद फिर बोले कि दो मिनट के लिए त्रिपुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की शहादत के लिए मौन धारण करें. फिर पार्टी कार्यकर्ताओं और पीएम दो मिनट तक शांति के लिए मौन धारण किए रहे.

पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

Advertisement
Advertisement