scorecardresearch
 

नॉर्थ ईस्ट के छात्रों को जातिसूचक शब्द कहे, विरोध करने पर मारपीट

राजधानी के मौरिसनगर इलाके में नॉर्थ ईस्ट के कुछ छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रों का आरोप है कि गैर नॉर्थ ईस्ट के स्टूडेंट्स ने उन्हें जाति सूचक शब्द कहे और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजधानी के मौरिसनगर इलाके में नॉर्थ ईस्ट के कुछ छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रों का आरोप है कि गैर नॉर्थ ईस्ट के स्टूडेंट्स ने उन्हें जाति सूचक शब्द कहे और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की.

Advertisement

नॉर्थ ईस्ट के छात्रों ने पहले इसकी शिकायत मौरिस नगर थाना पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन जैसे ही पीड़ित स्टूडेंट्स ने नॉर्थ-ईस्ट सेल को शिकायत की. पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की और कुछ छात्रों को मेडिकल के लिए ले गई.

दरअसल मौरिस नगर थाने के ठीक सामने की कॉलोनी में नॉर्थ-ईस्ट के कई छात्र किराए पर कमरा लेकर रहते हैं. आरोप है कि गैर नार्थ ईस्ट के कुछ छात्रों ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे. आपसी कहासुनी के बाद दोनों ग्रुप आपस में भिड़ गए और मारपीट भी हुई.

इसके बाद धीरे-धीरे मौरिस नगर थाने के ठीक सामने नॉर्थ ईस्ट के कई छात्र जमा हो गए. इस दौरान छात्रों की पुलिस से बहस भी हुई.

Advertisement
Advertisement