दिल्लीवासियों की सुबह आज कोहरे के घने बादलों के धरती पर उतरने के बीच हुई. सुबह के कोहरे और ठंडी हवाओं ने मिल कर राजधानी के तापमान को कल के न्यूनतम 9.3 डिग्री से एकदम नीचे गिरा कर 5.6 डिग्री तक पहुंचा दिया.
आज सुबह राजधानी का अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री दर्ज हुआ, जो कल के अधिकतम तापमान 14 डिग्री से. से लगभग चार डिग्री ज्यादा था. मौसम विभाग ने कल राजधानी का तापमान न्यूनतम चार डिग्री तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की है, जबकि कोहरे के बीच अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने की संभावना है.
विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम से आ रही हवाओं और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात के चलते राजधानी के न्यूनतम तापमान में इतनी गिरावट आई है. इस बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की वजह से आज ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.
कोहरे की वजह से दो ट्रेनें, सीतामढ़ी जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस और गया जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस रद्द कर दी गईं. भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस, पुरी एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है.
दो दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पीछे चल रही हैं. इनमें से कुछ तो पांच से दस घंटे विलंब से चल रही हैं.