scorecardresearch
 

दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी, बर्फबारी के कारण J-K हाईवे बंद

उत्तर भारत में फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है और मैदानी इलाकों में बारिश की बूंदें सर्दी को बढ़ा रही हैं. दिल्ली एनसीआर सहित चंडीगढ़, भोपाल और जयपुर में रुक रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे तक इन इलाकों में मौसम यूं ही बिगड़ा रहेगा.

Advertisement
X

उत्तर भारत में फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है और मैदानी इलाकों में बारिश की बूंदें सर्दी को बढ़ा रही हैं. दिल्ली एनसीआर सहित चंडीगढ़, भोपाल और जयपुर में रुक रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे तक इन इलाकों में मौसम यूं ही बिगड़ा रहेगा. वहीं भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हो गया है.

Advertisement

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानों पर भी दिखने लगा है. दिल्ली में गुरुवार सुबह का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत समेत दिल्ली एनसीआर में सर्दी का साम्राज्य कायम रहेगा.

बुधवार की रात तक उत्तर भारत का मौसम ठंड के जाने के संकेत दे रहा था. लेकिन दिल्ली वालों के लिए गुरुवार सुबह मौसम के करवट की कहानी कह रही थी. बादल फुहारे बरसा रहे थे और बरसती हुई रिमझिम कंपकंपी का एहसास करा रही थी.

वैसे ठंड लौटने के ये संकेत केवल बारिश की वजह से नहीं हैं. बल्कि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन और दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ने और बादलों के अटखेलियां खेलने की दस्तक दे रहे हैं. दिल्ली पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर पूर्वी राजस्थान के हिस्सों को बादल भिगोएंगे. वहीं कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी बरस सकते हैं.

Advertisement

मनाली में बर्फबारी
बुधवार देर शाम से ही कुल्लू व आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही जबकि देर शाम से मनाली व इसके आसपास के इलाकों में बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए. मनाली आए सैलानी भी बर्फबारी का खूब आनंद उठा रहे हैं. मनाली का माल रोड सैलानियों के लिए स्नो प्वाइंट बन गया है. मौसम के बदलते मिजाज से बागवानों ने भी राहत की सांस ली है और होटल व्यवसायियों में भी सैलानियों के बढ़ने की उम्मीद जगी है.

Advertisement
Advertisement