कई स्थानों पर पारा के आंशिक रूप से चढ़ने के बावजूद भी उत्तर भारत ठंड की चपेट में बना हुआ है जबकि हिमाचल प्रदेश में कुल्लू मनाली क्षेत्र शुक्रवार को लगाातार सातवें दिन भी बिजली-पानी की आपूर्ति से वंचित रहा.
लेह, कारगिल और राजस्थान के कई इलाकों में पारा आंशिक रूप से चढ़ा लेकिन इस क्षेत्र में ठंड से कोई राहत नहीं मिली. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विशाल क्षेत्र में घने कोहरे ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ाई. दिल्ली में बादल छाये रहने के बाद भी लोगों को शीतलहर से राहत नहीं मिली. न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से एक डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 6 डिग्री नीचे है.
तड़के राजधानी के कई क्षेत्रों में घने कोहरे छाये रहने से खराब विजिबिलिटी की वजह से सड़क यातायात और रेल यातायात पर प्रभावित हुआ. हिमाचल प्रदेश के अधिकतर क्षेत्र तापमान में आंशिक वृद्धि के बावजूद भयंकर शीतलहर की चपेट में हैं. कुल्लू मनाली क्षेत्र में आज सातवें दिन भी पानी, बिजली एवं अन्य सेवाएं बहाल नहीं हो पाने की वजह से जनजीवन ठप्प रहा. हिमपात की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 21 मनाली से आगे बंद है और कुल्लू जिले के अंदरूनी हिस्से में 83 सड़कें भारी हिमपात से बंद हैं.