iChowk: एक रक्षामंत्री को एंटी-एयरक्राफ्ट गन से क्यों उड़ा दिया गया ?
उत्तर कोरिया... यहां एक शख्स को किसी पर शक हो जाना ही सबसे बड़ा जुर्म है. फिर इस जुर्म की जो सजा दी जाती है वह रोंगटे खड़े कर देने वाली होती है. यह शख्स कोई और नहीं बल्कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन हैं . रक्षामंत्री ह्योन यंग सोल के बारे में खबर आई कि उन्हें पिछले दिनों एंटी-एयरक्राफ्ट गन के सामने खड़ा करके उड़ा दिया गया. राजधानी प्योंगयांग के उत्तर में मौजूद मिलिट्री अकादमी में दी गई इस सजा को देखने के लिए सभी वरिष्ठ सैन्य अफसरों को बुलवाया गया था. ऐसी खौफनाक सजा क्यों दी गई रक्षामंत्री को? क्या जुर्म था उनका? जानिए उत्तर कोरिया के रहस्यमयी और तानाशाह नेतृत्व की भीतरी कहानी www.ichowk.in पर
X
- नई दिल्ली,
- 13 मई 2015,
- (अपडेटेड 13 मई 2015, 2:04 PM IST)
उत्तर कोरिया... यहां एक शख्स को किसी पर शक हो जाना ही सबसे बड़ा जुर्म
है. फिर इस जुर्म की जो सजा दी जाती है वह रोंगटे खड़े कर देने वाली होती
है. यह शख्स कोई और नहीं बल्कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन हैं .
रक्षामंत्री ह्योन यंग सोल के बारे में खबर आई कि उन्हें पिछले दिनों
एंटी-एयरक्राफ्ट गन के सामने खड़ा करके उड़ा दिया गया. राजधानी प्योंगयांग
के उत्तर में मौजूद मिलिट्री अकादमी में दी गई इस सजा को देखने के लिए सभी
वरिष्ठ सैन्य अफसरों को बुलवाया गया था. ऐसी खौफनाक सजा क्यों दी गई
रक्षामंत्री को? क्या जुर्म था उनका? जानिए उत्तर कोरिया के रहस्यमयी और
तानाशाह नेतृत्व की भीतरी कहानी www.ichowk.in पर