दक्षिण कोरियाई युद्धपोत के डूबने के सिलसिले में उत्तर कोरिया की सेना ने अमेरिका नीत संरा कमान के साथ दूसरे दौर की वार्ता की.
कमान के प्रवक्ता ने कहा कि यह बातचीत युद्धविराम वाले सीमावर्ती गांव पामुनजोम में हुई. अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर नये प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है जिसके बाद संरा कमान और उत्तर कोरिया के बीच यह बातचीत हो रही है.
एक बहुराष्ट्रीय जांच का हवाला देकर दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर आरोप लगाया था कि सोल के युद्धपोत को मार्च में कम्युनिस्ट राष्ट्र ने ही तारपीडो से हमला कर अंतर कोरियाई सीमा पर डुबोया था. इस घटना में 46 लोगों की जान चली गयी थी. हालांकि उत्तर कोरिया इन आरोपों से साफ साफ इनकार करता है. इससे पहले बीते सप्ताह कर्नल स्तर की पहली वार्ता हुई थी.