scorecardresearch
 

US को उत्तर कोरिया ने दिखाई आंखें, बातचीत से पहले किए मिसाइल टेस्ट

पहला परीक्षण स्थानीय समयानुसार सुबह 7.17 बजे हुआ, वहीं ईईजेड में गिरी मिसाइल इसके 10 मिनट बाद प्रक्षेपित की गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • जापान के जलक्षेत्र में गिरी मिसाइल
  • पहला परीक्षण सुबह 7.17 बजे हुआ

उत्तर कोरिया ने बुधवार को कम दूरी के कई मिसाइल परीक्षण किए, जिनमें से एक मिसाइल जापान के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र के तहत आने वाले जलक्षेत्र में गिरी. सियोल और टोक्यो के सूत्रों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि ये मिसाइलें पूर्वी शहर वॉनसन से प्रक्षेपित की गईं. जापान सरकार ने इनके बैलेस्टिक मिसाइल होने की संभावना व्यक्त की है.

नए परीक्षण की पुष्टि?

स्थानीय न्यूज एजेंसी योनहाप के बयान के अनुसार, जेसीएस ने मिसाइलों के प्रकार, ट्रैजेक्टरी या उनकी रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इस नए परीक्षण की पुष्टि जापान के आधिकारिक सूत्रों ने भी की है.

जापानी सरकार के एक प्रवक्ता योशीहिदे सुगा ने संवाददाताओं से कहा कि कम से कम दो परीक्षण किए गए और उनमें से एक जापान के ईईजेड के भीतर दक्षिण-पश्चिमी शिमाने प्रांत में गिरा. सुगा के अनुसार, पहला परीक्षण स्थानीय समयानुसार सुबह 7.17 बजे हुआ, वहीं ईईजेड में गिरी मिसाइल इसके 10 मिनट बाद प्रक्षेपित की गई.

Advertisement

अमेरिका से वार्ता

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक ये परीक्षण ऐसे समय में हुए हैं जब प्योंगयांग ने घोषणा की है कि वह जल्द ही कोरियाई प्रायाद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने के मुद्दे पर अमेरिका से वार्ता बहाल करेगा.

उत्तर कोरिया की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को दोनों देशों के प्रारंभिक रणनीतिक वार्ता के बाद शनिवार को वार्ता बहाल हो जाएगी. उन्होंने हालांकि इस वार्ता के लिए नियत स्थान की जानकारी नहीं दी.

Advertisement
Advertisement