अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के एक अभियोजक ने कहा है कि दक्षिण कोरियाई छात्रों और नागरिकों की शिकायतों के मद्देनजर उत्तर कोरिया के संभावित युद्ध अपराधों की शुरुआती जांच आरंभ की जा रही है.
अभियोजक लुईस मोरेनो ओकाम्पो ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘इस संदर्भ में फिलहाल किसी देश की ओर से हमारे दखल की मांग नहीं की गई है.’ ओकाम्पो के कार्यालय ने सोमवार को कहा था कि बीते 23 नवंबर को उत्तर कोरिया की ओर से की गई गोलाबारी के संदर्भ में एक प्राथमिक जांच आरंभ कर दी गई है.
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के योओनपेयोंग द्वीप पर गोलाबारी की थी और इससे पहले मार्च में उसने एक दक्षिण कोरियाई पोत को कथित तौर पर डुबो दिया था.
ओकाम्पो ने कहा, ‘हमें इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. दक्षिण कोरियाई नागरिकों और छात्रों से हमें इस बारे में शिकायतें मिली हैं. अब इस बात का आकलन किया जाएगा कि इस मामले की व्यापक जांच कराने की जरूरत है अथवा नहीं.’