scorecardresearch
 

फॉगिंग टीम को नहीं मिली CM केजरीवाल के घर दाख‍िल होने की इजाजत

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भले ही डेंगू से निपटने के लिए सभी सियासी दलों से मदद मांग रहे हों, लेकिन वे खुद MCD की फॉगिंग टीम की पूरी मदद करते नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
X
CM आवास के पास फॉगिंग करती टीम
CM आवास के पास फॉगिंग करती टीम

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भले ही डेंगू से निपटने के लिए सभी सियासी दलों से मदद मांग रहे हों, लेकिन वे खुद MCD की फॉगिंग टीम की पूरी मदद करते नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisement

डेंगू से बचाव के लिए MCD की फॉगिंग टीम जब सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची, तो उसे अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई. फॉगिंग टीम ने कमरों के बाहर तो धुआं का फैलाव कर दिया, पर उसे सुरक्षा कारणों का हवाला देकर कमरों से बाहर ही रोक लिया गया. यह हाल तब है, जब सीएम आवास के पड़ोस में ही डेंगू का लार्वा पाया जा चुका है.

नॉर्थ दिल्ली के मेयर रवींद्र गुप्ता MCD के कुछ अफसरों व कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे थे. बहरहाल, ताजा घटनाक्रम से सीएम केजरीवाल का दोहरा रवैया सामने आ गया है.

Advertisement
Advertisement